लॉक डाउन के समय जानवरों के भोजन की व्यवस्था लगातार चलायी जा रही है

 जिंदगी अनमोल है इंसान हो या जानवर इससे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : विरेन्द्र कुमार गर्ग


 शिकारपुर : उघोग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, के नेतृत्व में बुधवार को लॉक डाउन के चलते अनाज मंडी, मौथपुरा, में बन्दरों, गायों, नन्दी बाबा, कुत्ते, के लिए भोजन खिलाया जा रहा हैं चीनू उर्फ विवेक जैन, ने बताया कि इस त्रासदी के समय लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं लेकिन हम अपने जानवरों को इस भागम-भाग में भूल गए जानवरों की स्थिति बहुत खराब है इसलिए हमनें जानवरों के भोजन की व्यवस्था लगातार करवाई जा रही है जिससे इंसानों के साथ जानवरों की जिंदगी बचाई जा सकें विरेन्द्र कुमार गर्ग, ने कहा है आज के समय इस संक्रमण बीमारी कोरोना कोविड-19 से हर कोई अपने अपने हिसाब से जूझ रहा है लेकिन इस त्रासदी में हमारे जानवर जो कि हमारी संस्कृति है वह आज के समय बहुत भूखे हैं में सभी सेवन करता हूं अपने आस-पास घूमने वाले जानवरों को मानवीय संवेदना के कारण भोजन जरूर करवाएं अगर यह लोग ही नहीं बचेंगे तो हमारी संस्कृति भी नहीं बचेगी जानवर भी हमारी संस्कृति की पहचान है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है इस अवसर पर हिमान्शु गुप्ता, नमन जैन, लखन, शामिल रहे ।