मिट्टी के जादूगरों का जाना हाल


बुलन्दशहर : स्याना घूमते चाक पर बेजान मिट्टी को अपने हाथों से जानदार शानदार आकृतियों में बदल देने वाले मिट्टी के जादूगरों के चेहरे भी जारी लॉक डाउन की विपरीत परिस्थितियों से अछूते नहीं रहे कार्य ठप पड़ जाने से बंद पड़ी आमदनी का दंश प्रजापतियों के चेहरे पर चिन्ता की लकीरों के रूप में खिंचा देखा गया समाज के हर तबके के प्रति जिम्मेदारी निभा रही पुलिस प्रजापतियों की समस्याएं जानने पहुंची घूमते चाक पर मिट्टी को मनचाही आकृति देने वाले कलाकार जारी लॉक डाउन में खुद चकरघिन्नी हुए नजर आए उनकी बेबसी का हाल सुनकर कोतवाली प्रभारी एनके शर्मा व पुलिस उपनिरीक्षक राजबहादुर राठी, से रहा नहीं गया मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए उक्त पुलिस अधिकारियों ने उनकी सहायता राशन सामग्री सौंपते हुए की। कोरोनावायरस संक्रमण काल में जारी लॉक डाउन के चलते घर में बंद रहने को मजबूर चल रहे मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारी कला के जादूगर के प्रति पुलिस का मानवीय चेहरा उनके दिल में उतर गया तथा भावावेश में आंखें भी छलक उठीं मध्यम व निम्न आय वर्ग से संबंधित अनेक परिवारों को कोतवाली प्रभारी एन.के. शर्मा, व उपनिरीक्षक राजबहादुर राठी, ने खाद्य सामग्री देकर अपनी फर्ज अदायगी की जरूरतमंदों के चेहरों पर आई खुशी को देखकर पुलिस के चेहरे पर भी संतोष नजर आया लॉक डाउन प्रथम चरण से ही पुलिस बल बदली भूमिका में देखा जा रहा है पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, एस एस आई महिपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज एस आई शैलेंद्र सिंह जादौन, एस आई राजबहादुर राठी, एस आई विजेंद्र कुमार शर्मा, एस आई रामवीर सिंह, सहित समस्त पुलिसजन लोगों को कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के प्रति निरंतर जागरूक कर रहे हैं लॉक डाउन नियमों का पालन कराए जाने के समय नागरिकों की वास्तविक समस्याओं का समाधान करने में भी पुलिस पीछे नहीं हट रही है जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचाने में भी पुलिस ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी पुलिस का मानवीय रूप नागरिकों के दिल को छू गया है सभी आयु वर्गों के नागरिकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाएं पहुंचाने में पुलिस ने सराहनीय काम किया इसी कड़ी में मासूम बच्चों के प्रति भी अपनी मानवीय भावनाओं के चलते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एन.के.शर्मा, ने बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने का सार्थक प्रयास किया कोतवाली में आने वाले फरियादियों के लिए एक मिट्टी के पानी का घड़ा लिए जाने के दौरान कोतवाली प्रभारी, के समक्ष चाक के जादूगरों की परेशानी उजागर हुई हाल-चाल मालूम करने पर कुम्हारी कला के पारंगतो ने दबी जुबान में कमजोर आर्थिक स्थिति व लाॅक डाउन के चलते काम न चलने की बात बताई अपनेपन का एहसास होने पर मामला सारा खुल गया, जिसको महसूस करते हुए कोतवाली प्रभारी एन.के. शर्मा, व एस आई आर.बी.राठी, ने उन्हें खाद्य सामग्री सौंपकर अपनेपन का एहसास कराया पुलिस के नाम से ही मन में भय का संचार रखने वाले गरीब परिवार के लोग पुलिस को दोस्त की भूमिका में देखकर हैरान नजर आए तथा थोड़ी देर में ही पुलिस से घुल-मिल गए खाद्य सामग्री वितरण की प्रभारी एनके शर्मा, ने कहा कि जरूरतमंदों को सहायता पहुंचा कर वे अपना फर्ज निभा रहे हैं ।