मोबाइल कंपनियों को सरकार ने दी बड़ी राहत

 नोएडा : और ग्रेटर नोएडा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दोनों शहरों में मोबाइल निर्माण करने वाली कंपनियों को चलाने की मंजूरी दे दी है। यूपी के चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र तिवारी की ओर से एक शासनादेश गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी को भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि दोनों शहरों में मोबाइल निर्माण करने वाली कंपनियां लॉक डाउन पीरियड में संचालित की जा सकती हैं।


उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने शासनादेश में कहा है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में मोबाइल निर्माण करने वाली कंपनियां स्थापित हैं। इन कंपनियों की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को लगातार प्रत्यावेदन दिया जा रहा है। जिसमें इन्हें संचालित करने की मांग की जा रही है। चीफ सेक्रेटरी ने कहा, "मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि पूर्व में सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में जिन कंपनियों को संचालित करने का आदेश दिया गया था, उनमें आईटी हार्डवेयर का निर्माण करने वाली कंपनियों को समाहित किया गया था। यहां यह स्पष्ट कर दिया गया है कि मोबाइल निर्माता कंपनियों को भी आईटी हार्डवेयर निर्माण करने वाली कंपनियों की श्रेणी में रखा गया है। अतः नोएडा और ग्रेटर नोएडा में काम कर रही सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियां तत्काल प्रभाव से संचालित की जा सकती हैं।
आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सैमसंग, ओप्पो, वीवो, एलजी, लावा, एमआई और इंटेक्स समेत बड़ी संख्या में मोबाइल निर्माता कंपनियां कार्यरत हैं। मोबाइल के उपकरण बनाने वाली कंपनियां भी दोनों शहरों में काम कर रही हैं। अब सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद मोबाइल निर्माण करने वाली सारी कंपनियां अगले दो से 3 दिनों में काम शुरू कर देंगी।