बुलन्दशहर : गुलावठी नवदीप संस्था द्वारा नगर में जरूरतमंद वर्ग की सहायता निरंतर जारी है हमारे कर्मठ साथी रूपेंद्र अग्रवाल पट्टू, प्रशान्त सेन मंगवा, ने एवं सोनू सैनी, निक्की, के द्वारा नगर मौहल्ला रामनगर वार्ड नम्बर आठ में सभासद पति राजकुमार फौजी, की उपस्थिति में दो जरूरतमंद परिवारों को लाभान्वित किया गया तथा मौहल्ला फजरूल्ला वार्ड नम्बर 13 में वार्ड सभासद पुत्र लोकेश, को सूचित कर एक परिवार को लाभान्वित किया गया इन लाभार्थियों को संस्था की और से करीब आठ दिन का राशन आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, नमक, मिर्च, मसाले, आलू, टमाटर, प्याज, आदि वितरण का कार्य पूरी सेवा भावना के साथ किया गया नवदीप संस्था के इन साथियों की कर्मठता एवं निस्वार्थ सेवा भावना सराहनीय है ।
नवदीप संस्था ने नगर में जरूरतमंदों कि सहायता की