नोएडा लॉक डाउन के चलते कंपनी मालिक ने किया मजदूरों को अप्रैल की सैलरी देने से इनकार


नोएडा फेस 2, NSEZ, सनराइज एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड बाउंड्री नोएडा फेस 2 मैं काम कर रहे मजदूरों की सैलरी ना आने पर मजदूरों ने काम रोक कर कंपनी से बाहर निकलने का फैसला लिया और सभी मजदूरों ने अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए सैलरी की मांग की और बाहर एकत्रित होकर काम ना करने का फैसला लिया जिस पर कंपनी के सीनियर स्टाफ मिस्टर शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि सरकार के आदेश के अनुसार अप्रैल की सैलरी देने का कोई भी प्रस्ताव नहीं है इसलिए हम सैलरी नहीं दे पाएंगे अगर काम करना है मई की सैलरी जून मैं दी जाएगी बाकी आप काम करना चाहते हैं तो ठीक है बाकी आपकी मर्जी ।