नोएडा में कुल 14 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर, यहां देखिए पूरी लिस्ट 

 गौतम बुद्ध नगर : कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मरीज नहीं मिलने के चलते जिला प्रशासन ने सेक्टर-15ए समेत 14 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है। इससे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। अब जिले में 35 कंटेनमेंट क्षेत्र रह गए हैं।


बता दें कि कोरोना मरीज मिलने के कारण यह क्षेत्र पूरी तरह से सील थे। यहां किसी को भी बाहर या अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। शारीरिक दूरी का पालन कराया गया और लोगों को समय पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गईं। अब भविष्य में नया मरीज न मिलने तक यह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर रहेंगे। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सुहास एल वाइ ने लिस्ट जारी की।


"यह क्षेत्र हुए सील मुक्त"


सेक्टर-15ए सेक्टर-34 एच्छर एल्फा-1 पारस टियारा सेक्टर 137 सेक्टर-50 पाई-3 सेक्टर-20 चोटपुर ककराला केंद्रीय विहार कुलेशरा खंडेरा चैरी काउंटी


"वर्तमान में गौतमबुद्ध् नगर के शेष कंटेनमेंट क्षेत्र"


श्रेणी-1 के कंटेनमेंट जोन (400 मीटर क्षेत्र सील) सेक्टर-48, पा‌र्श्वनाथ प्रस्टीज सेक्टर-93ए, सेक्टर-122, तिलपता, चिपयाना, सलारपुर, सेक्टर-7, अजनारा डिफोडिल्स, सुरजपुर, तुगलपुर, छपरौली सेक्टर-168, दादूपुर, जलवायु विहार, एनसीआर सिटी विलेज गिरधरपुर, चाई-2, याकूबपुर सेक्टर-83, मलकपुर, 


श्रेणी-2 के कंटेनमेंट जोन (एक किमी क्षेत्र सील)सेक्टर-8, सेक्टर-5, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-15, सेक्टर-19, चौड़ा सेक्टर-22, सेक्टर-30, निठारी, सेक्टर-45, सदरपुर, खजूर कॉलोनी, सेक्टर-55, ममूरा, स्काईटेक मेट्रोट, ऐस गोल्फशायर, बिसरख, नट मढैया, पाई-1 एडवोकेट कॉलोनी, जोनचाना, 


इस बाबत गौतमबुद्ध् नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाइ  का कहना है कि शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए 14 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है। इस संबंध में संबिधित विभागों को सूचना दे दी गई है ।