नोएडा : 05 मई, लॉक डाउन थ्री में किसी व्यक्ति ने अफवाह फैलादी की नोएडा मोरना बस स्टैंड से यूपी बिहार के लिए बसें जा रही हैं जिसको लेकर शाम के समय सैकड़ों लोग मोरना सेक्टर 35 बस स्टैंड पर बिहार जाने के लिए पहुंचे, काफी मात्रा में लोग बस अड्डे की तरफ आते दिखाई दिए तभी बेरी केट पर तैनात मोरना चौकी प्रभारी उत्तम सिंह चौधरी ने रोका और पूछताछ की जोकि काफी मात्रा में भीड़ को देखकर समझाया और वापस जाने को कहा गया जिसमें से कुछ लोगों पर लॉक डाउन का पालन न करने पर व भीड़ को इकट्ठा करके बस अड्डे की तरफ लाने को लेकर 23 लोगों पर उत्तम सिंह चौधरी चौकी प्रभारी मोरना सेक्टर 35 ने आईपीसी धारा 188/269 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई ।
नोएडा मोरना बस स्टैंड पर हुऐ सैकड़ों लोग इकट्ठे "झूठी अफवाह फैलने से