पहासू में दो फर्जी पुलिस कर्मीयों को जनता ने धरदबोचा

 पहासू नगर में पुलिस की नाक के निचे हो रही थी पिछले दस दिन से वसूली, इसे पहासू पुलिस की लापरवाही कहें या मिलीभगत


बुलन्दशहर : पहासू थाना क्षेत्र में बुलट मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग विगत दिनों से अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर फल वाले व सब्जी विक्रेताओं को यू.पी. पुलिस वाले फाइबर के डंडे से पीटकर घायल कर उनको मुकदमा दर्ज कराने का भय दिखाकर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है जिनको विगत रात्रि लोगो ने बाजार वाली मस्जिद के पास मेंन बाजार से मय बुलट मोटरसाइकिल समेत पकड़ कर थाना पुलिस को सौंप दिया है, प्राप्त विवरण अनुसार नगर के सलीम उर्फ पप्पू, ने लिखित तहरीर में बताया है कि नगर पहासू में पिछले दस दिन से दो युवक नकली पुलिस बनकर बुलट मोटरसाइकिल पर चलते हैं और उन्होंने नाजिम पुत्र चमन शुऐब पुत्र इस्लाम व शहजाद पुत्र हाजी अय्युब को पुलिस बनकर डंडे से पीटकर घायल कर चुके है और प्रार्थी के साथ भी पुलिस बनकर मारपीट कर चुके है दिनांक 09/05/2020 की रात्रि में सलीम उर्फ पप्पू बाजार वाली मास्जिद के पास खड़ा हुआ था तभी दोनों युवक ब्लैक रंग की बुलट मोटरसाइकिल संख्या UP23 Y5272 से बाजार वाली मस्जिद के पास आये और सलीम को देखते ही गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए धमकाना शुरू कर दिया और स्वयं को पुलिस वाला बता कर धोस जमानी शुरू कर दी तभी शोर की आवाज सुनकर मौके पर फैजान, जहीर अहमद, हसीन, आ गये तथा शक होने पर पूंछताछ की गई तो ये दोनो युवक भागने लगे तभी पब्लिक ने उक्त दोनों को पकड़ कर कस्बा चौकी पहासू ले आये जहां दोनो युवकों को रात्रि में ही चौकी में मय बुलट सौप दिया गया ये दोनों पिछले दस दिनों से स्वंय को पुलिस बताकर कस्बे में अवैध वसूली ठेलो से बिना पैसे के फल लेना व डंडे से मारपीट कर रहे हैं, वहीं थाना प्रभारी, का कहना है कि उक्त मामला उनके संज्ञान में है उक्त प्रकरण की जाँच नगर चौकी इंचार्ज द्वारा की जा रही है जांच उपरान्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।