बुलन्दशहर : जरगवां अपनी ससुराल से रूठ कर आई महिला को लेखपाल व जन सेवा केन्द्र प्रभारी के सहयोग से परिवार से मिलाया गया है मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय रुचि पत्नी जसवीर ग्राम तितौरा थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद निवासी हरियाणा के बल्लभगढ़ के निधौला कॉलोनी में किराए पर रहते थे रुचि की किसी बात को लेकर ननद से कहासुनी हो गई थी इस बात की शिकायत पति से की गई तो उन्होंने भी डांट दिया था जिस डाट को सहन न कर सकी और 12 मई को तीन वर्षीय बच्चे को साथ लेकर घर से निकल पड़ी जो अलीगढ़ में जाकर रामेश्वरी पत्नी रामवीर निवासी जरगवां थाना रामघाट जनपद बुलंदशहर से सम्पर्क होने पर रुचि को अपने साथ घर को ले आई जिन्होंने ज्ञान जन सेवा केंद्र प्रभारी जितेंद्र यादव से सम्पर्क साधा तो जितेंद्र कुमार यादव, ने लेखपाल अख्तर से सम्पर्क कर महिला के परिजनों को सूचना दी गई सूचना पाकर रुचि महिला का पति गांव जरगवां में आकर महिला से संपर्क कर बच्चे सहित महिला को ले गया और लेखपाल अख्तर व ज्ञान जन सेवा केंद्र प्रभारी जितेंद्र यादव, का आभार व्यक्त किया ।
पति से कुछ कहासुनी होने पर रूठी हुई पत्नी को लेखपाल एवं जनसेवा केंद्र कर्मी ने पति से मिलाया