पेट्रोल पंप के स्वामी ने लगाया दबंग लोगों पर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने का आरोप

 सुमित सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के स्वामी ने दबंगों के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में दी तहरीर,


शिकारपुर : सुमित सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प के स्वामी ठाकुर रघुराज सिंह, ने दबंग लोगों पर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में दबंग लोगों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर दी है ठाकुर रघुराज सिंह, ने बताया इन  लोगों से पुरानी जमीनी रंजिश चल रही है जिसके चलते यह दबंग लोग मेरे साथ किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे है इन दबंग लोगों द्वारा लगभग दो साल पहले मुझ पर जानलेवा हमला भी किया था जिसमें मेरे हाथ में गोली लगी थी जिसका मुकदमा सलेमपुर थाने में पंजीकृत हुआ था इस मामले को पुलिस ने लेनदेन कर रफा-दफा कर दिया था ठाकुर रघुराज सिंह ने बताया कि में पास ही अपनी किसी रिश्तेदारी में बैठा हुआ था तभी मेरे रिश्तेदार को एक नम्बर से फोन आया और मेरी लोकेशन ली मेरे रिश्तेदार में  बताया संभल कर रहना किसी नम्बर से फोन आया था वह तुम्हारी लोकेशन पूछ रहा था उसके बाद जब में वहां से निकला तो कुछ अज्ञात लोगों ने मेरा शिकारपुर तक पीछा किया इस सम्बन्ध में मैंने शिकारपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दे दी है मुझे लोगों से जानमाल का खतरा बना हुआ है यह दबंग लोग किसी भी समय किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं ठाकुर रघुराज सिंह, ने शिकारपुर पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है ।