फार्मासिस्ट मेंडिकल कंपनी ने नगर पालिका अध्यक्ष को चित्र भेंट देकर किया सम्मानित, बांटे सैनिटाइजर


बुलन्दशहर : जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी में लॉक डाउन के अंतर्गत सामान्य लोग व कोरोना योद्धाओं को फैल रही बीमारी से बचाने के लिए फार्मासिस्ट कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लगभग एक माह से हजारों सैनिटाइजर बांटे गए हैं फार्मोसिंथ कंपनी के प्रतिनिधि प्रवेश कुमार शर्मा नगर पालिका बुलन्दशहर कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग को भारत माता की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया और उन्हें सैनिटाइजर दिए तथा नगर पालिका कार्यालय में उपस्थित कार्य कर रहे अन्य कर्मचारियों को सैनिटाइजर वितरित किए तथा उन्हें कोरोना वायरस महामारी से बचने के उपाय बताएं तथा सैनिटाइजर से बार बार हाथ धोने के लिए कहा कि कोई भी वस्तु छूने के बाद और छूने से पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ करें जिससे कोरोना वायरस आपके पास नहीं आएगा और वह मर जाएगा देश की राजधानी दिल्ली की यह दवा कंपनी ने देश के करीब 1000 गांव में सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा कार्यों में लगे कोरोना योद्धाओं को सैनिटाइजर बांटने की एक अनोखी योजना बनाई है जिसके तहत आज नगर पालिका बुलंदशहर कार्यालय में अन्य कर्मचारियों को भी सैनिटाइजर की शीशियां बांटी गई और बताया गया कि सैनिटाइजर हमेशा अपनी जेब में रखें जिससे बार-बार सैंटेंडर करने में हाथों को साफ करने में आसानी हो तथा हमेशा मास्क पहने रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दूरी बनाकर बातें करें फार्मासिंथ कंपनी के प्रबंधक निर्देशक डॉ अरविन्द्र कुमार गुप्ता, का कहना है कि कोरोना वायरस की इस महामारी से लड़ाई में सबसे पहले रहने वाले छोटी-छोटी जगहों पर कार्य इन सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा कोरोना योद्धाओं को हम नमन करते हैं नगर पालिका बुलन्दशहर अध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि फार्मासिंथ मेडिकल कंपनी द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए बहुत उपयोगी है अभिनव वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्णकार समाज व युवा नगर अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल बुलन्दशहर ने बताया कि सभी लोगों को इस कोरोना महामारी में जागरूक होने की जरूरत है अपना बचाओ अपने हाथ में है सभी लोग अपने घर में रहे और सुरक्षित रहें डॉक्टर प्रवेश शर्मा द्वारा कोरोना योद्धाओं को सैनिटाइजर बांटने के कार्य की हम सराहना करते हैं
सैनिटाइजर वितरण कार्य को कंपनी के प्रतिनिधि प्रवेश कुमार शर्मा के साथ अभिनव वर्मा, शैलेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, का विशेष सहयोग रहा तथा सभासद सुखदेव शर्मा, राजेश शर्मा, और अजय कुमार, आदि उपस्थित रहे ।