फर्रुखाबाद पुलिस की लापरवाही से दबंगों के होसले बुलंद


फर्रुखाबाद : के कमालगंज के मंदिर पर पालतू  मछलियों को चोरी से मार रहे हैं कुछ लोग कमालगंज सिंघीरामपुर श्मशान घाट गौरी शंकर मंदिर में एक पुजारी जी रहते हैं जिनका नाम प्रकाश नाथ है वह मंदिर पर कई तरह के पक्षियों को पाल रखे हैं, जैसे बतख कबूतर मछली आदि प्रकार के पक्षियों को पाल रखा है जहां वहीं आसपास के गांव के लोग रात में आकर तालाब में मछलियां और बतख कबूतरों को रात में मारने के लिए आते हैं इसे देखते हुए पुजारी प्रकाश नाथ ने वहां के नजदीकी चौकी खुदागंज मैं कंप्लेन दी और 100 नंबर पर कॉल करके पूरी बात बताई फिर भी वहां के चौकी इंचार्ज और 100 नंबर वाले जो आए थे घटनास्थल पर उन्होंने इस बात को अनदेखा कर दिया पुजारी का कहना है कि यहां के सभी लोग रात में आकर मछलियां, कबूतर बत्तख जैसे पक्षियों को मारते हैं अगर हम कुछ कहते हैं तो हमें भी मारने की धमकी देते हैं, पुलिस प्रशासन शिकायत करने पर हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है ।