बाहर से आ रहे लोगों को अपने आवास पर कराया जलपान और जाना उनका हाल-चाल
बुलन्दशहर : पूर्व विधायक गुड्डू पंडित सुबह के समय अपने आवास के बाहर बैठे थे उन्होंने देखा कि कुछ लोग पैदल जा रहे पूर्व विधायक गुड्डू पंडित, ने उन्हें रोका और पूंछा कि आप कहां से आ रहे हो लोगों ने बताया कि हरियाणा खट्टर सरकार, प्रशासन ने जबरन निकाल दिया हैं तीन दिन-रात चल कर किसी तरह से बुलन्दशहर पहुचे हैं और चार दिन से हमने कुछ भी खाया नहीं हैं इतनी बात सुनतें ही पूर्व विधायक ने बोला कि पहले इन सभी लोगों को बैठा कर चाय व केले दो फिर पूर्व विधायक ने लोगों कि आराम से बात सुनी लोगों ने बताया कि हम चलते आ रहे हैं हमको कई क्षेत्रों में पुलिस ने लाठियां भी मारी गई जिसका सबूत इनके पैरो के छाले और हाथों में लगी चोट बता रही है कि इनके साथ कितना अमानवीय व्यवहार हुआ है लेकिन ये लोग अपने घर पर जाने के लिए बोल रहे हैं इसलिए सरकार ने जो वादे किए थे बडे़-बडे़ वे सब हवा-हवाई ये सरकार की दास्तां जो वादे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन उसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही होती है जिसको मीडिया भी बयां करने से कतरा रही है लगभग 50-60 मजदूर भिवाड़ी से पैदल चल कर अपने घर पीलीभीत जाने के लिए निकले हुए हैं जिनको हरियाणा खट्टर सरकार प्रशासन ने जबरन निकाल दिया हैं इन लोगों के साथ इतना अमानवीय व्यवहार क्यों हुआ है लेकिन ये मजदूर है इनकी किसी सरकार को कोई चिन्ता क्यो होगी ये कोई शराब थोड़े ही खरीद रहे हैं जो इनकी सुरक्षा में पुलिस लगाई जाए इन्होंने हेल्पलाइन नम्बर पर फोन किया जिसका जवाब लाठी मार कर दिया गया और सरकारी रेल दावों की सच्चाई आपके सामने है वरुण गांधी जिनका संसद क्षेत्र पीलीभीत है पूर्व विधायक ने नम्बर पर फोन किया जिनका मोबाइल स्विच ऑफ है अब लीजिये विधायक साहब को उनको फोन किया गया तो जनाब ने कहा कि रजिस्ट्रेशन करा लें ये लोग सभी ने रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है तो चुप हो गए और फोन काट दिया शायद अभी इलेक्शन नही है इसलिए सरकार को जनता से ज्यादा शराब के ठेकों की जरुरत है ।