प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांचवा संबोधन राष्ट्र के नाम 

 


1- कोरोना से बचने के लिए हमें आत्मनिर्भर बनना है।


"2- 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर संकल्प लड़ेगा कोरोना से जंग ।


"3- पूरी दुनिया को कोरोना से जंग में सिर्फ भारत पर है भरोसा।


"4- भारत में हर रोज बन रहे एन-95 मास्क और पीपीई किट।


"5- आत्मनिर्भर भारत का पांचवा स्तम्भ डिमांड।


"6- देश में डिमांड और सप्लाई का बैलेंस बढाएंगे।


"7- पीएम मोदी ने विशेष पैकेज की घोषणा की।


"8- 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज भारत की जीडीपी का 10 प्रतिशत है।


"9- पीएम मोदी का विशेष पैकेज आत्मनिर्भरता को बनाएगा मजबूत।


"10- कुटीर, गृह, लघु उद्योग के लिए है पैकेज। देश के श्रमिक और किसानों को मिलेगा लाभ। छोटे कारोबारियों को मिलेगा इस पैकेज का लाभ।


"11- वित्तमंत्री बुधवार को देंगे विशेष पैकेज की डिटेल।


"12- विशेष पैकेज से आर्थिक हालात में आएंगे सुधार।


"13- मध्यम वर्गीय को टैक्स से भी मिल सकती है छूट।


"14- देश में टैक्स सिस्टम और आसान होगा।


"15- कोरोना काल में लोकल चेन सिस्टम ने देश में की खाद्य आपूर्ति।


"16- कोरोना से अभी लंबी लड़ाई है, लेकिन खुद आत्मनिर्भर बनकर मजबूत बनने की दी सलाह।


"17- देश का चौथा लॉक डाउन नए रूप में होगा। 18 मई से पहले मिलेगी नियमों की डिटेल।