सब्जी लेने वालों का रेला उड़ी नियमों कि धज्जियां


शिकारपुर : तहसील प्रशासन बेशक नगर में लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने का दावा कर रहा हो लेकिन यहां की सब्जी मंडी में बिकने वाली सब्जी को मंडी से दुसरे स्थान पर रख कर सब्जी बेची जा रही हैं क्योंकि शिकारपुर नगर पूरा सील है अवैध रूप से सब्जी मंडी लगाकर सब्जी बेच रहे सब्जी बेचने वाले स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ते देखा जा सकता है सबकुछ जानते हुए प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है सब्जी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ती देखी गई लोग एक दूसरे को धकेलते हुए आगे बढ़ते रहते है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई इतना ही नहीं अधिकांश लोग मास्क तक नहीं लगाते नजर आए सैनिटाइज होना तो दूर की बात है किसानों ने बताया कि शिकारपुर नगर सील होने कि वजह से हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं सब्जी आढ़ती हमारी सब्जी लेने को तैयार नहीं हैं ले रहे है तो आढ़तियों से नगर में होमडिलेवरी करने वाले ठेकेदार सब्जी नहीं ले रहे हैं प्रमोद कुमार निवासी ग्राम खड़वाया, ने बताया कि कुछ चन्द्र ठेकेदार जिसमें से एक ठेकेदार एसडीएम के यहां पर बाबू या चपरासी, जो भी हो वे किसानों कि सब्जी बिकने नहीं दे रहा है और होमडिलेवरी करने वाले ट्रीरी वालों से कह रहा है कि तुमनें सब्जी यहां से ली तो तुम्हारा लाइसेंस निस्त करवा दूंगा और पास भी कैंसिल करवा दूंगा या जेल भिजवा दूंगा मेरे पास से सब्जी नहीं ली तो वे ठेकेदार कहीं से सब्जी लाकर दो रूपये किलों वाली बीस रूपये-तीस रूपये बेच रहा है और मंडी का टेस ले रहा हैं होमडिलेवरी वाली ट्रीरी वालों से सीधे-सीधे मंडी के टेस कि चोरी हो रही हैं किसानों का माल सीधे आढ़तियों को बिकेगा तो कम से कम सरकार के खाते में कुछ पैसे तो जाएंगे लाॅक डाउन में डकैती डाल रहे हैं किसानों ने यह भी कहा है कि हम अपनी सब्जी सड़को पर फेंक दें किसानों में रोष व्याप्त है ।