बुलन्दशहर : हापुड़ एस.एस.वी. महाविद्यालय हापुड़ में अध्ययनरत छात्र अभिषेक सिंह, ने विश्व थैलासीमिया दिवस एवं रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर कोविड-19 वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए सरकार द्वारा गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर कराई जा रही थर्मल स्क्रीनिंग जांच की सराहना करते हुए कहां कि कोरोना से हम सभी को बचाने हेतु कार्यरत डॉक्टर्स, नर्स, पत्रकार, पुलिस, स्वच्छता कर्मियों का हम सब देशवासियों को सम्मान करना चाहिए अभिषेक सिंह, ने विश्व थैलासीमिया दिवस के मौके पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि मानवता की सेवा हेतु स्वैच्छिक रक्तदान का हमें संकल्प लेंना चाहिए उन्होंने कहा कि जो कोरोना महामारी से लोगों को बचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं,उन सभी सेवाभावी वीर योद्धा को हम नमन करते हैं उत्तर प्रदेश में घर-घर जाकर कराई जा रही थर्मल स्क्रीनिंग के लिए सरकार द्वारा गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम का हमें सहयोग करना चाहिए ।
सरकार ने प्रदेश भर में घर-घर शुरू कराई थर्मल स्क्रीनिंग जांच "अभिषेक सिंह