शिकारपुर : अंत्योदय कार्ड व गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन डीलर घर-घर जाकर राशन वितरण किया जा रहा है शनिवार को राशन डीलर काशीं कुमार पाण्डेय, ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए घर-घर जाकर राशन की होम डिलेवरी करी जा रही हैं और अंतोदय राशन कार्ड धारकों को राशन नि:शुल्क दिया जा रहा है जबकि गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को चावल तीन रूपयें किलों तथा गेहूं दो रूपयें किलो दिया जा रहा है राशन डीलर काशीं कुमार पाण्डेय, ने बताया कि प्रत्येक यूनिट पर पांच किलों राशन दिया जा रहा है मौथपुरा के निशान्त मित्तल, ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए हमारे मौहल्लें का राशन डीलर घर-घर जाकर जो राशन दे रहा है हमें बहुत खुशी है की हमें घर में ही राशन मिल रहा है ।
शिकारपुर, राशन डीलर ने घर-घर जाकर वितरित किया राशन