बुलन्दशहर : सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक जूते की दुकान में आधी रात के बाद अचानक आग लग गई सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था पीड़ित नरेन्द्र कुमार, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में जेवर रोड के पस स्थित नरेन्द्र कुमार, की जूते चप्पल की दुकान थी और दुकान के ऊपर ही उनका आवास बना हुआ है बीती रात अचानक तेज लपटें और धुआं उठना शुरू हो गया. घरवालों को आग का पता तब लगा जब घर में लगे कूलर-पंखे बन्द हो गए पीड़ित की मानें तो आग की वजह शार्ट सर्किट है पीड़ित दुकान मालिक नरेन्द्र, ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से दुकान बिल्कुल बन्द थी और कोई काम भी नहीं था पहले ही आर्थिक संकट बना हुआ है ऐसे में दुकान में जो सामान था वी भी जलकर स्वाहा हो गया जब तक अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग काफी भयानक रूप ले चुकी थी घर में ऊपर फंसे सदस्यों को भी काफी परेशानी हुई अग्निशमन की टीम ने परिवार के सभी लोगों को घर के बाहर सुरक्षित निकालने में कामयाबी हासिल की वहीं अनियंत्रित होती आग को काबू करने के लिए बुलन्दशहर के मोती बाग से भी अग्निशमन की गाड़ी मंगाई गई फायर ऑफिसर सुरेश चन्द्र, ने बताया कि इसकी वजह शार्ट सर्किट ही लग रही है दुकान के अंदर रखा सामान जल कर खाक हो गया ।
शू शॉप में लगीं भीषण आग लाखों का समान जलकर खाक