सोशल मीडिया पर धर्म, विवादित पोस्ट करने एक गिरफ्तार


बुलन्दशहर : औरंगाबाद अभियुक्त कैशव सैनी द्वारा अपनी ट्विटर अकाउण्ट से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से विवादित पोस्ट की गई थी जिसके सम्बन्ध में रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना औरंगाबाद ध्रुव भूषण दूबे, द्वारा मुअसं- 216/20 धारा 295ए/505 भादवि व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त कैशव सैनी, को गिरफ्तार किया गया अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त कैशव सैनी, को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा हैं गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कैशव सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासी मौहल्ला मैन मार्केट कस्बा व थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर नोट कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भ्रामक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट न करें यदि कोई व्यक्ति,युवक द्वारा डिजिटल वालंटियर ग्रुप अथवा सोशल मीडिया पर भ्रामक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से कोई आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है अथवा शेयर की जाती है तो उसके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।