टैक्स बार ऐसोएिशन ने 51 हजार रूपये जिलाधिकारी राहत कोष में दिए


बुलन्दशहर : कोरोना वायरस देश में फैल रहा है तथा कोरोना वायरस संक्रमण की जंग में लोग सहयोग कर रहे हैं इसी क्रम में टैक्स बार ऐसोसिएशन बुलन्दशहर द्वारा 51 हजार रूपये जिलाधिकारी राहत कोष में दिए गए हैं एसोएिशन के महासचिव विशाल भटनागर ने बताया कि उन्होंने तथा ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मकसूद आदम ने 51 हजार रूपये की राशि का चैक एडीएम फाईनेंस मनोज सिंहल को सौंपा महासचिव विशाल भटनागर, ने बताया कि कोरोना वायरस देश में बढ़ रहा है कोरोना वायरस से बचाव ही इसका उपाय है जरूरतमंदों की मदद के लिए समाजसेवियों को आगे आना चाहिए इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे भी राहत कोष में राशि देकर मदद की जाएगी तथा ऐसोसिएशन के पदाधिकारी अपने घरों के आसपास रह रहे जरूरतमंदों में राशन का सामान भी वितरित करेंगे एसोसिएशन के महासचिव विशाल भटनागर, का कहना है कि लॉक डाउन हित में है तथा नागरिक लॉक डाउन का पालन करें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ने कोरोना वायरस की चेन तोड़ने का आह्वान किया है इसलिए कोरोना की चैन तोड़ना देश हित में है घर मे रहकर ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है इसलिए सभी नागरिक घर में रहें और सुरक्षित रहें ।