उन्नाव पुलिस की हैवानियत, किसान की फसल में लगाई आग

 उन्नाव पुलिस ने इंसानियत को फिर किया शर्मसार


                                           
उन्नाव के अजगैन थाने की पुलिस ने किसान की फसल को लगा दी आग, अजगैन थाने के अंतर्गत अजीतपुर लोखरिया गांव में गोकुल नाम का एक व्यक्ति अपने खेतों मैं गेहूं की फसल थ्रेसर से निकलवा रहा था वहीं गांव के एक प्रदीप नाम के व्यक्ति ने 112 नंबर पर कॉल की और कहां की गोकुल नाम का व्यक्ति अपने खेत में अपने गेहूं थ्रेसर से निकलवा रहा है जिसकी गरदा हमारे घर की तरफ आ रही है इस शिकायत पर पहुँची 112 नंबर पीसीआर ने गोकुल के खेत में चल रहे थ्रेसर को रुकवा दिया और कहां की अब गेंहू निकालना बंद करो और हमें ₹10000 रुपया दे दो वरना हम आपको मारेंगे गोकुल ने पैसे देने से मना कर दिया तो   पीसीआर में पहुंचे पुलिसकर्मीयों ने गोकुल को बहुत बुरी तरह से मारा और उनके गेहूं की फसल जो बोझ बंदे पड़े हुए थे उसमें आग लगा दी और सभी लोगों को मारा पीटा बंद करने की धमकी देने लगे, तो वहीं आग को देख कर गाँव वासियों ने खेत में पहुँच कर आग बुझाने का प्रयास किया काफी आग पर काबू पाया जिसमें गोकुल की काफी फसल जलकर राख हो गई, पुलिस की इस बदमाशी से अब मजदूर परिवार के लोग क्या खायेंगे, आखिर किसान का हरजाना कौन भरेगा, उन्नाव पुलिस की इस तरह की घिनौनी हरकत आये दिन सामने आती हैं, उच्च अधिकारी आंखों पर कबतक पट्टी बांधकर बैठे रहेंगे।