वांछित इनामी बदमाश सिकंद्राबाद पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त असलाह सहित गिरफ्तार


बुलन्दशहर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव, के कुशल निर्देशन में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना दिलीप सिंह, मय पुलिस टीम व स्वाट टीम के सिकन्द्राबाद क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधी एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ मे मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना सिकन्द्राबाद का गैंगस्टर में वांछित इनामी अपराधी इरशाद ईदगाह की तरफ से गौरखी में अपने घर आने वाला है इस सूचना पर दोनों टीमों द्वारा ईदगाह व गौरखी के बीच शाहिद मिस्त्री के खोके के पास पहुँचकर छिपकर खड़े होकर अभियुक्त इरशाद के आने का इंतजार करने लगे कि कुछ देर बाद ईदगाह की तरफ से इरशाद आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो अभियुक्त इरशाद पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने लगा जिसको दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए कब्रिस्तान गौरखी तिराहे से अवैध असलाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता इरशाद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मौ0 गौरखी थाना कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर बरामदगी एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद शातिर किस्म का लुटेरा है जिसके द्वारा संगठित गैंग बनाकर लूट आदि घटनाएं कारित कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है, अभियुक्त इरशाद को अपराध करने में सक्रिय रहने पर थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा मुअसं-833/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया था इस अभियोग में अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया था अभियुक्त इरशाद पुत्र अब्दुल रहीम का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0-208/19 धारा 392/411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-216/19 धारा 394/411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-833/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-247/20 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़) थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-248/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-247/2020 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड़ व मुअसं-248/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।