ग्रेटर नोएडा : के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर आज तड़के दो गाड़ियों में भीषण टक्कर से पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आज सुबह दोनोंं गाड़ियां जब जेवर से ग्रेटर नोएडा की ओर आ रही थीं तब यह हादसा हुआ। यह हादसा इतना भयावह था कि दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गए।एक कार तो पूरी तरह से पलट गई। जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर 25 किलोमीटर भाईपुर गांव के पास दोनों गाड़ियों की भिड़ंत हुई थी।
हादसे में घायल होने वालों के नाम 1- कमलेश 2- ललित 3- सुनील 4-पवन अग्रवाल 5- रेखा हैं। इन सभी को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।