बरौल में माँ काली मेला समिति के तत्वाधान में मंगलवार को माँ काली मेला का आयोजन किया गया। विजय दशमी पर्व पर मंगलवार को बरौली में मां दुर्गा की विशाल शोभायात्रा निकाली गई।दो दर्जन से अधिक देवी देवताओं की झांकी के साथ में निकली मां काली की शोभायात्रा के दर्शन के लिए भक्तजनों की भीड़ जमी रही। जगह जगह पर मां की आरती उतारी गई। मां दुर्गा की शोभायात्रा का शुभारंभ वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने गणेश भगवान के डोले की आरती उतारकर एवं फीता काट कर किया। अध्यक्ष का स्वागत किया। शोभायात्रा में मां दुर्गा के नौ देवी रूपों के साथ अर्धनारीश्वर, माता लक्ष्मी, सरस्वती, मां पार्वती, गणेश, हनुमान, वासुदेव की झांकियों के साथ काली अखाड़े शामिल थे। -मंदिर से शुरू होकर चौराहा, मेन बाजार होते हुए माता का जुलूस रावण दहन स्थल पर जाकर सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा के दौरान काली के विभिन्न अखाड़ों के स्वरूपों ने तलवारबाजी का प्रदर्शन कर असुरों का अंत किया। मां के दर्शन के लिए सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। मार्ग में भक्तजनों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। मां की आरती उत्तर कर आशीर्वाद लिया इस दौरान प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाएं भी मुस्तैद रहीं। शोभायात्रा सहित कमेटी पदाधिकारी शामिल थे।
बरौली, धूमधाम से निकली माँ काली की शोभायात्रा