गैंगस्टर में वांछित इनामी बदमाश असलाह सहित औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार


बुलन्दशहर : औरंगाबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी मुस्तकीम को अवैध असलाह मय कारतूस सहित पवसरा-विसुन्धरा रोड़ बम्बा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त मुस्तकीम एक शातिर किस्म अपराधी है जिसके द्वारा संगठित गैंग बनाकर चोरी आदि घटनाएं कारित कर आर्थिक लाभ अर्जित करने के आशय से अपराध करने में सक्रिय रहने पर थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा मुअसं-51/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया था इस अभियोग में अभियुक्त मुस्तकीम वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 20,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था अभियुक्त मुस्तकीम के विरुद्ध थाना औरंगाबाद पर चोरी आदि अपराधों के पांच अभियोग पंजीकृत हैं गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुस्तकीम पुत्र हकीम निवासी ग्राम लोहगला थाना अगौता बुलन्दशहर, बरामदगी एक तंमचा डबल बैरल 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना औरंगाबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।