बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों ने शिकारपुर में भरी हुंकार प्रदेशभर से बैठक में पहुँचे अभ्यर्थी

शिकारपुर : नगर के गणेशानन्द विद्या मन्दिर हाई स्कूल में बीटीसी पत्राचार बैच 1996 अभ्यर्थियों की एक बैठक का आयोजन किया गया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार बुलन्दशहर, को चुना गया जो हमारे हित की बात करेगा वही एमएलसी सीट पर राज करेगा एकलौते जनपद बुलन्दशहर में 400 अभ्यर्थी है जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में अभ्यर्थियों की संख्या कई हजार है और इनके परिवारों में कई गुना स्नातक अभ्यर्थी है जो एमएलसी चुनाव में निर्णयाक साबित होंगे बैठक में बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों के हित में अन्य कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बीटीसी पत्राचार बैच 1996 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति विषयक उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच में राज्य सरकार की योजित स्पेशल अपील संख्या 142/2015 को निस्तारण  कराने हेतु चर्चा की गई उन्होंने बताया कि अपील 2015 से उच्च न्यायालय में विचाराधीन है जिसका उच्च न्यायालय द्वारा निस्तारण नहीं हो पा रहा है प्रदेश अध्यक्ष ने, कहा कि जल्द ही न्यायालय बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों के हित में जल्द ही आदेश करेगी उन्होंने कहा अभ्यर्थी विश्वास रखें नोकरी मिलेगी अगली बैठक जल्द होगी जिसमें खुशी की सूचना जारी होगी प्रत्येक अभियर्थियों को एक जुट होकर लड़ाई लड़नी होगी उल्लेखनीय है कि पिछले 23 सालों से बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने के लिए मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसिएशन (बेसिक) के प्रदेश अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट तक जीत चुके हैं मगर हर बार सरकार कोर्ट के आदेशों में रोड़ा डालने का काम करती रही है जिस कारण बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थी आज तक नौकरी पाने के इंतजार में बैठे हैं बता दें कि अनेक बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है तथा अनेक तो अपनी सेवानिवृत्ति की उम्र के आसपास पहुंच गए हैं लेकिन सरकार रोड़ा डालने की हरकत से बाज नहीं आती रहीं हैं इस बैठक में प्रदेश के तमाम जनपदो से बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों बलबीर शर्मा,विमल कुमार,अवधेश शर्मा,रामबाबू,विनोद चौधरी,विजय शंकर,धर्मपाल सिंह,आदि ने भाग लिया जैसे अलीगढ़,हाथरस,सम्भल,मुरादाबाद,कोशांबी,बुलन्दशहर,बिजनौर,सहारनपुर,गाज़ियाबाद, आदि ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता राजवीर सिंह, ने तथा संचालन शिव सिंह, ने किया।