बुलन्दशहर : भारतीय किसान यूनियन भानु के जिले के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह, बुलन्दशहर के प्रयास के द्वारा गांव बनवारीपुर में कलुआ सिंह, की बिजली एवं लाइट का करंट लगने से एक भैंस खत्म हो गई थी जिसका मुआवजा वीरवार को बिजली विभाग के एक्शन गुलाब सिंह, के द्वारा मौजूद पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह,ब्लाँक अध्यक्ष डॉक्टर बी डी शर्मा, बुलन्दशहर समझ कलुआ सिंह, को भैंस का मुआवजा चैक के द्वारा दिया गया आज्ञा से जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह,सोनू सिंह,मुकेशसिंह,प्रमुख जिला मीडिया प्रभारी चेतन शर्मा, आदि मौजूद रहे।
भैंस का मुआवजा चैक के द्वारा दिया गया