बुलन्दशहर में नामचीन मिठाई की दुकानों पर छापेमारी

बुलन्दशहर : दूसरे दिन भी मिलावट के शक में नामचीन मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई टीम ने मिठाई, दूध और खोया के 15 नमूने सील किये और नमूनों को प्रयोगशाला भेजने की तैयारी शुरू कर दी है खासबात यह है कि आज मिठाई की उन दुकानों पर विभाग के अफसरों ने मिठाई के नमूने सील किये जहां पिछली बार नमूने शुद्धता की कसौटी पर फेल हो गए थे मिठाई के नमूनों को सील करते हुए फ़ूड सेफ्टी अफसरों को देख रहे हैं। आज फ़ूड सेफ्टी विभाग की चार टीम ने शहर की नामचीन गर्ग स्वीट, अग्रवाल स्वीट और बाबूलाल स्वीट की दुकानों पर मिठाई के नमूने लिए खासबात यह है कि आज मिठाई की उन दुकानों पर छापेमारी की गई जिनका पिछले दिनों यहां से लिया गया नमूना शुद्धता की कसौटी पर फेल हो गया था त्योहारी सीजन में लगातार मिठाई दूध और खोया में मिलावट की शिकायत मिल रही हैं इसी के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में बुलन्दशहर की नामचीन मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर मिठाई के नमूने लिए गए वहीं छापामार कार्रवाई से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।