बुलन्दशहर : शिवसेना की एक सभा कालेआम मलका पार्क में हुई जिसमें हिन्दू महासभा के हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी, की हत्या को प्रकरण को लेकर सभी शिवसैनिक इकट्ठे हुए और कमलेश तिवारी, के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की धरना प्रदर्शन किया जुलूस के रूप में सभी शिवसैनिक भारी आक्रोश में कलेक्ट्रेट पहुंचे और पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहां प्रदेश में देश में हिन्दूवादी सरकार होने के बावजूद भी हिन्दूवादी नेताओं की सरेआम हत्या हो रही है बड़ा दुख का विषय है यह जिसमें एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिलाधिकारी महोदय को सौंपा और इस मौके जिला अध्यक्ष सर्वेश राणा,शिवसेना राजकुमार गिरि,मंडल उपप्रमुख सुधीर सैनी,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा राजीव कोहली,व्यापार सेना जिला अध्यक्ष राजू गिरी,आईटी सेना जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता,भवानी सेना,जिला अध्यक्ष बबीता तमर,नगर अध्यक्ष भवानी सेना,सारांश कुमार,विद्यार्थी सेना प्रमुख मनीष कुमार,जिला उपाध्यक्ष शिवसेना जगदीश सोलंकी,गोरक्षा प्रमुख,केशव शर्मा,सोनू मनोज सैनी,ब्लॉक प्रमुख बुलन्दशहर तेजू यादव,सुखबीर सिंह,सुमित कुमार,अर्जुन पंडित,सचिन कुमार,अंकुर राणा,चिराग ठाकुर,भारत पंडित,कुलवीर पावी,पवन कश्यप,रितिक,रिंकू,लुची,दीपकठाकुर, सहित सैकड़ों सैनिक मौजूद रहे।
कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर शिवसेना ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग