ग्रेटर नोएडा/दनकौर : युवा सामाजिक संगठन मिशन युवा शक्ति संगठन (MYSC फॉउंडेशन) ने दीपावली के शुभअवसर पर विभिन्न स्थानों पर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर हेलमेट के प्रति जागरूक किया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा, दनकौर, रबूपुरा कोतवाली, झाझर, ककोड़ आदि स्थानों पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से बिना हेलमेट वाले लोगों को निःशुल्क हेलमेट देकर
भविष्य में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की शपथ दिलायी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित चपरगढ़ ने बताया कि संगठन द्वारा इस दीपावली पर जागरूकता मुहीम "इस दीपावली जीभ की मिठास नही जिंदगी की मिठास बाटेंगे" के तहत सैकड़ों लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया गया जिसमे पुलिस प्रशासन ने अहम सहयोग किया तथा लोगों को हेलमेट की अहमियत समझाकर भविष्य में हेलमेट पहनने की शपथ दिलायी इस मौके पर संगठन के संरक्षक सोरन प्रधान, उम्मेद एडवोकेट, जिलाध्यक्ष वीके चौधरी, अरुण खटाना, अमित नागर, डॉ. जाफ़र खान, अखिलेश प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।
मिशन युवा शक्ति संगठन ने दीपावली पर हेलमेट बाँटकर लोगों को किया जागरूक