नवविवाहिता को फांशी लगाकर उतारा मोत के घाट

 बुलंदशहर के गांव सराबा दादूपुर में दहेज लोभी ससुरालियों ने नवविवाहिता को फाँसी लगाकर मोत के घाट उतार दिया जिसमें मृतक साहीन सात महीने पेट से प्रेगनेंट थी  जिसके बाद घर वालों ने बताया कि लड़की के ससुराल वाले 1लाख रुपये की मांग कर रहे थे,जबकि मायके वालों का कहना है कि लड़की के पिता ने शादी में सभी दान दहेज व बुलट गाड़ी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी जिसमें की शादी के छः महीने बाद से ही ससुराल वाले लड़की से 1लाख रुपये की मांग करने लगे व रोज रोज लड़की को पीटने लगे जिसके बाद मायके वालों ने लड़की के ससुराल वालों को समझाया भी लेकिन दहेज लोभी ससुरालियों के समझ में नहीं आई आखिर सात महीने पेट से प्रेगनेंट शाहीन को फाँसी लगाकर मोत के घाट उतार दिया इतना ही नहीं ससुराल वालों ने किसी को भनक तक नहीं लगने दी और मृतक शाहीन को दफना दिया बाद में मायके वालों को पता चला तो मौके पर पहुंचे मायके वालों को भी उन्होंने पीटा।