बिछिया ब्लॉक में किसानों ने की महापंचायत, किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर बिछिया ब्लॉक पहुंचे जहां पर भारतीय किसान यूनियन के तत्वधान में महापंचायत आयोजित की गई जिसमें किसानो कि समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का समाधान कराने की बात गई। बताया जा रहा है कि जो आवारा पशु किसान भाइयों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे वहां पर जब किसान भाइयों को क्रोध आया तो उन्होंने सारे पशुओं को ब्लाक बिछिया मैं ले जाके अंदर बंद कर दिया तभी यह बात दरोगा खेड़ा पुलिस चौकी एसआई को पता लगा तो उसने बिछिया जाकर किसानों को धमकी दी कि अगर यह पशु बाहर ना निकाले तो गोलियां चलेगी और गुंडा एक्ट लगाकर बंद कर दिये जाओगे,उनके साथ चार एसआई और भी गए थे और लोग थे जो पांचों लोगों ने मिलकर धमकी दी और कहा की इनको बाहर ना निकाला तो गोलियां चलेंगी इसी बात को लेकर किसान भाइयों ने भारतीय किसान यूनियन की महा पंचायत रखी गई थी जहां पर लखनऊ मंडल अध्यक्ष हरिनाम सिंह प्रदेश सचिव और श्रीमती किरण सिंह प्रदेश उपाध्याय निर्मल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बिछिया डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष उन्नाव भी आए थे और जिन्होंने किसान भाइयों को धमकी दी थी वह एसआई नहीं गए थे किसानों का कहना है, कि वो सभी पुलिस कर्मी वहां पर वहां पर आकर सभी किसानों से माफी मांगे तो तहसीलदार ने किसानों को आश्वासन दिया और कहा है कि हमें दो-तीन दिन का टाइम दें हम उनको आपसे माफी मांगवाआएंगे और किसान यूनियन का कहना है कि अगर इस मामले की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम 24/10/ को मुद्दा लेकर तहसील तक जाऐंगे और साथ ही यह भी कहा कि जितने भी पशु आवारा है उनको साथ लेकर जाऐंगे, और कहा कि जो किसान भाई टोपी लगाते हैं उसका मतलब जो सफेद रंग होता है उसका मतलब आसमान है हरे रंग का मतलब हरी भरी जमीन है, अगर वह माफी नहीं मांगते है तो भारतीय किसान यूनियन का यह आंदोलन बिछिया ब्लॉक से लखनऊ भी जा सकता है 24 तारीख को डीएम के यहाँ 2000,जानवरों को लेकर जाना है और यह भी बताया कि उन्नाव जनपद में आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है किसान दिन-रात खेतों की रखवाली करता है और फिर भी आवारा पशु किसानों की फसल खा जाते हैं किसान परेशान है शीघ्र ही इनकी व्यवस्था की जाए अन्यथा भारतीय किसान यूनियन नहीं तो सरकारी कार्यालयों में आवारा पशुओं को भरने का कार्य करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
उन्नाव- आवारा पशुओं से तंगाऐ किसानों ने की महापंचायत