शिकारपुर : तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 74 लोगों ने समाधान के लिए शिकायत अफसरों के सामने रखी अफसरों ने केवल 6 लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हो सका मंगलवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम पदम सिंह, ने की तथा एसडीएम के सामने 74 फरियादी ही अपनी समस्या लेकर पहुंचे सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग की रही समाधान दिवस में राजस्व विभाग कि,चकबन्दी,विकास विभाग,पुलिस विभाग,आपूर्ति विभाग,विद्युत विभाग,अन्य विभाग, सभी विभागों कि 74 शिकायतें आई इनमें से 6 का निस्तारण मौके पर किया गया इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी धनप्रकाश त्यागी,तहसीलदार आर.के. भास्कर,एसडीओ सोमदत्त सोलंकी,बिजली विभाग से अशोक कुमार शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
74 शिकायतों में से मात्र 6 का निस्तारण एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस