अयोध्या फैसले को लेकर सख्त प्रशासन पुलिस ने किया पैदल मार्च

जहांगीराबाद : अयोध्या प्रकरण में आगामी दिनों में आने वाले फैसले को लेकर पुलिस ने कसरतें तेज कर दी हैं शहर कोतवाल विवेक शर्मा ने मय पुलिस टीम के मुख्य बाजार में जहां पैदल मार्च किया तो वहीं असामाजिक तत्वों के लिए चेतावनी भी पेश की बता दें कि अयोध्या मामले में जल्द न्यायालय का फैसला आना हैं जिसको लेकर प्रदेश व जिलेभर के वरिष्ठ अफसर शान्ति व्यवस्था को लेकर कमर कसे हुए हैं इसी कड़ी में जहांगीराबाद पुलिस ने भी आज पैदल मार्च किया कोतवाली प्रभारी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का सम्भावित निर्णय चाहे जो भी हो सभी के द्वारा सम्मान पूर्वक स्वीकार करना चाहिए समाज के सभी लोगों को जागरुक करके किसी भी प्रकार की अफवाह व झूठी भ्रामक खबरों से बचने की सलाह भी पुलिस ने दी यदि किसी व्यक्ति द्वारा समाज को कुप्रभावित किए जाने का कहीं प्रयास दृष्टिगत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाये।