बाबा राम रहीम सिंह के भक्त आज भी मानवता भलाई के नेक कार्य में पीछे नहीं है आए दिन बढ़ चढ़कर करते रहते हैं
अलीगढ़: बाबा शाह मस्ताना जी महराज के जन्म माह की खुशी मे ब्लाक कोल, डोरीनगर की साध-संगत ने 17 अति गरीब परिवारों को 1 महीने का राशन वितरित किया व एक गरीब कन्या की शादी मे सहयोग किया। जानकारी के अनुसार महावीर नगर स्थित, रामपाल इंसा के आवास पर ब्लाक नामचर्चा का आयोजन किया गया जिसका संचालन ब्लाक भंगीदास रमेश इंसा ने किया नामचर्चा के उपरांत 17 परिवारों को राशन बांटा गया, साथ ही साथ एक गरीब कन्या हिमांशी की शादी मे दिया जाने वाला घरेलू सामान भी साध-संगत ने दिया जिसमे बेड,अलमारी,कुर्सी-मेज बर्तन, कपड़े आदी जरूरी सामन था, राशन व शादी का जरूरी सामान पाकर परिवारों ने, गुरूजी व संगत का तहे दिल से धन्यवाद किया, इस मौके पर कोल ब्लाक की समस्त साध-संगत नामचर्चा मे मौजूद रही।