बुलंदशहर के गांव युसूफपुर मलगौसा में पुलिस प्रशासन ने सांति समिति की बैठक आयोजन की

बुलंदशहर के गांव युसूफपुर मलगौसा में पुलिस प्रशासन ने अयोध्या के राम मंदिर व बावरी मस्जिद  मामले में  17 नवंबर को आने वाले फेसले को लेकर सांति बनाए रखने की अपील की व साथ ही मंदिर या मस्जिद के पक्ष में आने वाले फेसले को स्वीकार करने की भी अपील की जिसमें बुलंदशहर के खूर्जा देहात थाने में तैनात एस एच ओ सतेंदर कुमार ने कहा कि गांव के सभी लोग आपस में प्यार मोहब्बत व भाई चारे से रहे। और कहा कि कोई भी व्यक्ति या लड़का व बहन बेटी मोबाईल फोन पर भड़काऊ पोस्ट ना करे व कोई भी किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दे, अगर कोई भी व्यक्ति  फ़ेसबुक या वाटसप या ट्विटर पर भड़काऊ पोस्ट डालता है तो उषके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । व सभी गांव वासियों से अपने बच्चों पर ध्यान देने के लिए कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाओ व अच्छी तालीम दो छोटी मोटी बातों पर ध्यान ना देने की बात कही।