बुलन्दशहर में एक युवक सहित मासूम की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत

पहासू : थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 8 बजे जीजा साला और भांजा तीनो बाइक पर फरकना से निकले थे लेकिन नगलिया टक्कर मोड़ मन्दिर के पास दोनो का शव पड़ा मिला शव की सूचना पर पहुंची पहासू थाना पुलिस घायल युवक सोनू से पूंछताछ की तो उसने बताया कि जब हम रात को बाइक से जा रहे थे तभी हमारी बाइक एक अज्ञात वाहन से टकरा गई टक्कर के बाद में बेहोश हो गया था जब मुझे होश आया तो देखा कि मेरा साल रिंकू 25 वर्ष और बेटा मयंक दो वर्ष की मौत हो चुकी थी जिसके बाद मैंने इस घटना की सूचना परिवार जनों और डायल सौ को दी फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल सोनू नामक युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है वही इस घटना के सम्बन्ध में बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, का कहना है कि प्रथम दृश्यता मामला एक्सीडेंट का लग रहा है लेकिन फिर जाँच में कुछ भी अलग पाया जाता है तो आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी वही घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है पहासू थाना छेत्र का मामला है।