चौंढेरा में उपजिलाधिकारी ने की शान्ति समिति की बैठक

छतारी : चौढेरा शिकारपुर उपजिलाअधिकारी पदम सिंह, ने थानाध्यक्ष छतारी योगेन्द्र मलिक, चौकीप्रभारी पन्डावल सचिन वालीयान, ग्राम चौढेरा के वर्तमान एवं पूर्व सदस्य एवं प्रधान गणमान्य व्यक्ति के साथ बैठक करके अयोध्या प्रकरण को लेकर बैठक संपन्न की तथा कोई भी निर्णय आने के बाद चौढेरा मे अमन-चैन वह शान्ति बनी रहे के बिदुओ पर  चर्चा की तथा कहा कि निर्णय किसी के भी पझ मे आये सबको मिलजुल कर निर्णय का सम्मान करना होगा साथ ही चौढेरा मे इकट्ठा होकर जुलूस आदेश निकालकर खुशी व्यक्त करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है सोशल मीडिया के माध्यम से किसी आपत्तिजनक बयान बाजी को तूल देकर एक-दूसरे को ना भेजे इस पर शासन-प्रशासन की पैनी नजर रहेगी ऐसा करने वालो के साथ शासन सख्ती से निपटेगा  बैठक मे पूर्व प्रमुख मुन्नालाल ग्राम प्रधान अजितसिंह नायक  शलमान विटिसी मुहीम खान शादाव विनोद कुमार विपिन लौधी  पूर्व सदस्य नानिक चन्द  कलूआ पंन्डा सुरेंद्र सिंह विरेन्दर राकेश कुमार कन्या सिह,रामबाबू पंन्डा जी, आदि मौजूद रहे।