छात्रों नें लगाया टीचर पर जूते साफ कराने का आरोप

छात्रों के परिजनों ने इकट्ठा होकर बी.डी.एस. पब्लिक स्कूल पर किया हंगामा मौके पर पहुँची पुलिस


शिकारपुर : नगर के मौहल्ला चैनपुरा में स्थित बी.डी.एस. पब्लिक स्कूल शिकारपुर में तैनात एक शिक्षक पर दलित समाज के सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर यह आरोप लगाते हुए हंगामा किया की विद्यालय में तैनात शिक्षक ने दलित समाज के छात्र से जूते साफ कराये हैं मौके पर एकत्रित दलित समाज के लोगों ने कहा कि हमारे बच्चे विद्यालय में पढ़ने जाते हैं और उसका शुल्क भी हम विद्यालय को देते हैं हमारे बच्चे किसी भी अध्यापक के जूते साफ करने विद्यालय में नहीं जाते हैं हमारे बच्चों से अध्यापक द्वारा जो जूते साफ कराए गए हैं यह बच्चों का शोषण है बच्चों का यह शोषण दलित समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा इस घटना के शिकायत पीड़ित छात्र के परिजनों ने शिकारपुर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन डाँ. नागेश्वर शर्मा, ने दलित समाज द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार गलत बताया है खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों कि तहरीर शिकारपुर कोतवाली में पहुँच गई है इस मौके पर दलित समाज के महिलाओं सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।