शिकारपुर : नगर में दलित समाज के श्मशान घाट की चार दीवारी का बजट नगर पालिका से लगभग 42 लाख रुपए का पास हुआ था, जिसके चलते श्मशान घाट की चार दीवारी का कार्य चल रहा था जिसमें दलित समाज के लोगों ने घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए शिकारपुर एसडीएम, से कि थी शिकायत, मौके पर पहुंचे तहसीलदार, ने चार दीवारी के निर्माण कार्य को घटिया निर्माण के चलते रुकवा दिया था शिकारपुर तहसीलदार,नगर पालिका ईओ, ने यह भी कहा था की यह निर्माण कार्य रूकवाया दिया गया है क्योंकि श्मशान घाट की चार दीवारी की डीवीसी में सरिया नहीं थी, दलित समाज के लोगों ने तहसील दिवस में बुलन्दशहर एडीएम, को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है,
कि दबंग ठेकेदार, ने चार दीवारी का कार्य शुरू कर दिया है जब दलित समाज के लोगों ने इसका विरोध किया मौके पर कार्य कर रहे ठेकेदार के भाई ने उनके साथ अभद्रता का व्यवहार किया श्मशान घाट की चार दीवारी में मोटे कमीशन के चक्कर में दबंग ठेकेदार सांठगांठ करके घटिया सामग्री लगा रहे है दबंग ठेकेदार को विभागीय अधिकारियों का जरा भी खौफ नहीं रहा है इससे साफ जाहिर होता है की मोटे कमीशन के चक्कर में घटिया सामग्री लगाने का खेल चल रहा है श्मशान घाट की चार दीवारी के लिए लगभग 42 लाख रुपए का बजट पास हुआ है और श्मशान घाट की चार दीवारी के बजट में कितने कमीशन खोर शामिल है यह जांच का विषय है शिकायत करने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी क्यों इस मामले को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं यह अपने आप में एक सवाल बना हुआ है। जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर नगर पालिका से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह कहीं बहार है उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है।
दबंग ठेकेदार ने तहसीलदार के आदेश को रखा ताक पर