डिबाई : नगर में विद्यालय प्रबंधक संघ बुलन्दशहर की बैठक पेस पब्लिक स्कूल नयावास में सम्पन्न हुई एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से पाँच नियम पास किये है जिसमे विद्यालय प्रबंधक संघ के संरक्षक सूरज प्रकाश ने कहा बच्चों के हित में एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए यह पांच नियमों को नये सत्र में पूर्णत लागू किया जाएगा नियम एक व्हाट्सएप एप पर केवल एसोसिएशन से सम्बन्धित जरूरी सूचनाएं ही प्रेषित की जायेगी नियम दो बच्चों की ड्यू की जानकारी भी ग्रुप में प्रेषित की जायेगी जिससे की दूसरा स्कूल ऐसे बच्चों का एडमिशन अपने स्कूल में नहीं ले सकेगा नियम तीन सभी एसोसिएशन के सदस्य स्कूल एक दूसरे का सहयोग करें अगर बच्चे पर कोई फीस ड्यू नहीं है नियम चार अगर किसी भी बच्चे पर किसी भी स्कूल की फीस बकाया है तो ऐसे बच्चों का एडमिशन कोई भी दूसरा स्कूल अपने स्कूल में नहीं कर सकेगा अगर एसोसिएशन के किसी भी स्कूल ने ऐसे बच्चों का एडमिशन अपने स्कूल में लिया तो उसके फीस ड्यू की जिम्मेदारी वर्तमान स्कूल की होगी नियम पांच अध्यापक की नियुक्ति के समय उसका अनुभव प्रमाण पत्र लिया जाएगा इन पांच नियम पर सर्वसहमति से प्रस्ताव पास हुआ बैठक में स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के सभी प्रबंधक सदस्यो ने अपने-अपने विचार रखे आगामी बैठक अनूपशहर वोफोर्स ग्रामर पब्लिक स्कूल पर 17 नवंबर दिन रविवार को होनी निश्चित हुई बैठक के अन्त में एस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सूरज प्रकाश का धन्यवाद ज्ञापन दिया गय इस अवसर पर डॉ जयबंशल,यशोदा शर्मा,विजय भारद्वाज,कुशल प्रमाण,विनय गुप्ता,कुमुद किशोर भारतीय,पूनम पराशर,विनय गुप्ता,विजय कुमार राघव,अनिल चौहान,पवन कुमार सिंह,सूरज प्रकाश, आदि प्रबंधक गण उपस्थित रहे।
डिबाई में विद्यालय प्रबंधक संघ बुलन्दशहर ने पाँच नियम पास किये