गन्ना भरे ट्रोला ने भगवान परशुराम की मूर्ति सहित तोड़ा मंदिर का गेट भक्तों में भारी रोष

  शिकारपुर: कोतवाली क्षेत्र के गांव खलसिया सरावा में प्राचीन शिव मन्दिर है जिस के मेन गेट पर भगवान परशुराम की मूर्ति विराजमान है जिस गेट को सरावा गन्ना सेंटर से त्रिवेणी शुगर मिल सबितगढ़ पहासू गन्ना के ट्रोला देर रात्रि ट्रेक्टर लगभग 400 कुंतल गन्ना को लेकर खलसिया-बरोदा होते हुए शिकारपुर के रास्ते साबितगढ जाते हैं जबकि जिस रास्ते से गन्ना भरे ट्रोला निकलते हैं वह रास्ता इतने भारी वाहनों को निकलने लायक नहीं है फिर भी क्षेत्रीय किसान इस वजह से उन ट्रोलाओं को निकल जाने की इजाजत दे देते हैं कि गन्ना तो किसान का ही जा रहा है इसके बावजूद भी देर रात्रि तीन से चार ट्रोला यहां से निकले किसी गन्ने के ट्रोला ने मंदिर पर लगी भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित हो गई व गेट गिर कर चूर चूर हो गया इस बात को लेकर ग्रामीणों ने त्रिवेणी गन्ना शुगर मिल सीओ सुधीर कुमार, व कांटा इंचार्ज बृजेश कुमार को सूचना दे दी गई जिसके बावजूद खबर लिखे जाने तक किसी आला अधिकारी ने मन्दिर की सूचना गम्भीरता से नहीं ली बताते चलें कि ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त होने की वजह से ग्रामीणों का मानना है कि अगर हमारे मंदिर का गेट ज्यों के त्यों नहीं बना तो हम गन्ना मील ट्रोला यहां से नहीं निकलने देंगे और न ही गन्ना कांटे पर तोल होने देंगे चाहे हमें अपनी ईख खेतों में जलानी पडें किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं ग्रामीणों ने यूपी 112 डायल कर पुलिस को सूचना दे दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वासन दिया की जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा उधर गन्ना कांटे के तोल बाबू ने भी मन्दिर की दीवार व गेट और गेट पर लगी भगवान परशुराम की मूर्ति को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया मौके पर मौजूद दीपक शर्मा,जयहिंद शर्मा,संजय शर्मा,राजकुमार शर्मा,नितिन शर्मा, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।