बुलन्दशहर : नगर के लक्ष्मी हॉस्पिटल में गम्भीर रूप से पीड़ित रोगी रवि कुमार निवासी ग्राम सूजापुर धमेड़ा, के उपचार हेतु बहुत प्रयास करने के बावजूद B नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था ना हो पाने पर, रवि के परिजनों ने डॉ मयंक अग्रवाल से जानकारी मिलने पर शुक्रवार की रात्रि को सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह से सम्पर्क किया और बताया कि मरीज का हीमोग्लोबिन केवल तीन रह गया है और B नेगेटिव ब्लड कहीं भी उपलब्ध ना हो पाने के कारण उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है हेमन्त सिंह ने बुलन्दशहर पुलिस के गुलावठी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर योगेन्द्र कुमार सिंह, B नेगेटिव ब्लड ग्रुप से वार्ता कर रक्तदान करने का आग्रह किया जिस पर योगेन्द्र तत्काल देर रात्रि को ही बुलन्दशहर पहुँचे और बुलन्दशहर चैरिटेबल ब्लड बैंक पहुँचकर राष्ट्र चेतना मिशन की टीम एवं रोगी के परिजनों की उपस्थिति में सहर्ष रक्तदान कर सहायता की इस पुण्य कार्य हेतु उपलब्ध होकर रक्तदान करके रोगी रवि कुमार की जान बचाने के लिए राष्ट्र चेतना मिशन संस्था के अध्यक्ष हेमन्त सिंह,सचिव सवदेश चौधरी,उपाध्यक्ष शैलेश प्रताप सिंह,आशू पंडित,विकास सिंह,रजत चौधरी,एवं ब्लड बैंक संचालक डॉ. चन्द्रजीत सिंह तोमर, ने इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह, को भारत माता का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया व आभार व्यक्त किया।
गुलावठी के कोतवाली प्रभारी ने देर रात्रि को रक्तदान कर बचाई युवक की जान