कार्तिक पूर्णिमा पर कल होगा गंगा स्नान गंगा घाटों पर जुटी भारी भीड़

 भारी भीड़ में प्रशासन की मेले में रहेगी पैनी नजर गंगा घाट एवं मेले का एसडीएम व सीओ ने लिया जायजा


बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के सिद्ध बाबा घाट और मां अवन्तिका देवी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान करने वालों की भीड़ शुरू हो गई है सिद्ध बाबा मन्दिर पर मेला लगा हुआ है गंगा घाट पर भी विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई है उधर मां अवन्तिका देवी मन्दिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है थाना प्रभारी अवनीश कुमार, ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है रात्रि में भी पुलिस गश्त मुख्य मार्गों पर जारी रहेगी एस डी एम अनूपशहर और सी ओ अनूपशहर ने मां अवन्तिका देवी गंगा घाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।