किसान एकता संघ के धरने पर देखने को मिली हिन्दु मुसलमान की एकता की मिसाल 

दनकौर : आज दिनांक 9 नवम्बर दिन शनिवार को किसान एकता संघ का धरना राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में नौवें दिन भी शान्ति पूर्वक जारी रहा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया अपनी मांगों को लेकर पिछले आठ दिन से अछेजा बुजुर्ग में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं आज नौवें दिन धरने को जारी रखते हुए धरने पर बैठे किसानो ने सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हिन्दु मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, बालकिशन, प्रताप सिंह नागर,जतन सिंह भाटी,रमेश कसाना,कृष्ण नागर, मोहनपाल नागर,उमेद खान  एडवोकेट,सुमित चपरगढ,लोकेश भाटी, सुरेश नंमबरदार,यामिन खा,अब्बास खा,फज्जर खा,अहमद शहीद,सुभाष चन्द, ओमप्रकाश,संजय गौतम, नत्थू सिंह, सोनू रीलखा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।