शिकारपुर : नगर पालिका परिषद में संविधान दिवस के अवसर पर नगर पालिका ई.ओ. राजीव कुमार जैन,चेयरमैन फूलवती राना, ने सभी सभासद, व नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को शपथ दिलाई और संविधान के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया नगर पालिका ई.ओ. राजीव कुमार जैन, ने सभी सभासद व कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलायी कि हम,भारत के लोग,भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रामक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक न्याय,विचार अभिव्यक्ति, विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतन्त्रा,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये ढृढसंकल्प होकर अपनी इस सविधान सभा में इस सविधान को अंगीकृत,अधिनियमित और आत्मार्पित करते है इस शपथ समारोह में मौजूद नगर पालिका ई.ओ. राजीव कुमार जैन,चेयरमैन फूलवती राना,सफाई निरीक्षक धीरज शर्मा,हरि सिंह,काशीम अन्सारी,मोहित मित्तल, व सभासदगण विनोद कुमार शर्मा,फूल सिंह,चरन सिंह,सलमा बेगम,बसी हेदर,लवली,रेखा सैनी, आदि सभासदगण व नगर पालिका का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
नगर पालिका ईओ, व चेयरमैन, ने दिलाई शपथ संविधान दिवस के मौके पर