नवांगत एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने शिकारपुर तहसील का संभाला कार्यभार

सही समस्याओं को लेकर जनता सीधे मिले मुझसे एसडीएम


शिकारपुर : तहसील के नवांगत एसडीएम वेद प्रिय आर्य, ने बुद्धवार को संभाला अपना कार्यभार नवांगत एसडीएम पहले बुलन्दशहर सदर तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात थे जो कि बुलन्दशहर से स्थानांतरित होकर शिकारपुर तहसील के एसडीएम नवांगत बनाये गए है उधर शिकारपुर एसडीएम पदम सिंह, को बुलन्दशहर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है नवांगत एसडीएम वेद प्रिय आर्य, ने चार्ज लेने के बाद मीडिया से हुयें रूबरू मीडिया के सवालों का दिया जबाब शिकारपुर एसडीएम वेद प्रिय आर्य, ने शिकारपुर तहसील की जनता को दिया सन्देश सभी लोग भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहे प्रदूषण को लेकर  जनता प्रशासन का सहयोग करें अन्यथा न मानने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी और फरियादी अपनी समस्या लेकर तहसील मुख्यालय पर समय से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुनने के लिए में तहसील मुख्यालय पर उपस्थित रहूँगा सभी अधिकारी कर्मचारी को दिशा निर्देश दिए है कि फरियादियों की समस्याओं को समय से निपटाने का कार्य करें एसडीएम वेद प्रिय आर्य, ने कहा है कि गरीबों की मदद करना मेरा प्रथम उद्देश्य है सही कार्य को जनता के लिये 24 घण्टे मेरे दरवाजे खुले रहेंगे और यदि तहसील का कोई अधिकारी कर्मचारी फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से नही लेगा तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जायेगा।