पत्नी और प्रेमी की रोज-रोज की झंझट खोरी से तंग आकर पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ जाने की दे दी मंजूरी,
बुलन्दशहर : विवाहिता ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी करने का थाने में संभ्रांत लोगों के सामने किया ऐलान विवाहिता के पति ने भी दे दी मंजूरी यह घटना क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय थाना रामघाट क्षेत्र के एक गांव के करीब 22 वर्षीय युवक की शादी थाना जवां क्षेत्र के थ्रेसर गांव की 21 वर्षीय युवती से सन 2015 में शादी हुई थी कुछ समय तक पति पत्नी आपस में ठीक ठाक रहे उसके बाद एक पड़ोसी युवक से पत्नी की आंख लड़ गई दोनों में इतना अधिक प्यार बढ़ गया कि आए दिन पति और प्रेमी और विवाहिता में विवाद होने लगा यह मामला रामघाट थाने में पहुंच गया और युवती ने संभ्रांत लोगों के सामने विवाहिता ने अपने प्रेमी के संग शादी करने का ऐलान कर दिया उधर संभ्रांत लोगों ने विवाहिता के पति की सहमति से प्रेमी के साथ उसकी पत्नी थाने से चली गयी विवाहिता के पति ने भी मंजूरी दे दी विवाहिता के पति ने दोनों लड़कियों को लेने से भी इनकार कर दिया उधर दोनों बच्चों को प्रेमी प्रेमिका के सुपर्द कर दिया यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।