पहासू : में पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च जिसमें पुलिस प्रशासन व शिकारपुर एस. डीएम. सुशील कुमार गुप्ता ने पहासू में पैदल फ्लैग मार्च किया जिसमें गैर कानूनी तरीके से फुटपाद पर लगे सब्जी व फलो के ठेलों व टीन टप्पड़ को भी हटवाया और लोगों को अयोध्या मामले में आने वाले फेसले को स्वीकार करने आपस में भाई चारा और शांति बनाए रखने की भी अपील की जिसमें एस डीएम, शिकारपुर, दिनेश प्रताप सिंह , एस एच ओ, थाना पहासू पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
पहासू में एसडीएम शिकारपुर ने पुलिस के साथ किया फ्लैग मार्च