पंचकूला हिंसा मामले में हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों से हटाई देशद्रोह की धारा

पंचकूला : पंचकूला हिंसा मामले में हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों से देशद्रोह की धारा हटा दी गई है अब हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 216,145,150,151,152,153, और 120बी के तहत आरोप तय किए गए हैं इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की बेटी हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर पंचकूला हिंसा मामले में सुनवाई हुई हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों को पंचकूला कोर्ट में किया गया पेश हनीप्रीत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में यह सुनवाई हुई पूरा मामला 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हुए दंगों को लेकर दर्ज एफआईआर 345 का है।